शुक्रवार, 26 अक्तूबर 2007

मॉरीशस का रेडियो भी जुडा

अब मिनी हिंदुस्तान कहलाने वाले देश मॉरीशस का एकमात्र हिंदी रेडियो ताल एफएम भी हमारे टूलबार से जुड़ गया है । अब आप वहाँ से प्रसारित कार्यक्रमों का रसपान सहज ही कर सकते हैं ।

सोमवार, 15 अक्तूबर 2007

राष्ट्रभाषा का नया टूल हिंदीगाथा क्या है ?

क्लिक पर हिंदी की दुनिया


00हिंदीगाथा क्या है ?
-यह एक टूलबार हैं । जो इंटरनेट एक्सप्लोरर और मोजिल्ला पर काम करने वाला टूल बार है । इसकी विशेषता यह है कि अब तक आपने अँग्रेजी के टूल बार जरूर देखे होगें, पर यह हिंदी का टूल बार है ।
यह अंतरजाल यानी कि इंटरनेट पर हिंदी के बारे में लगभग सर्वस्व ढूँढने, पढने, लिखने और परखने वालों के लिए एक खास और शोधपूर्ण स्त्रोत औजार है । इसके सहारे आप अंतरजाल पर हिंदी की दुनिया में प्रवेश कर सकते हैं ।

इसके लिए कतई ज़रूरी नहीं कि आप किसी खास जाल स्थल का नाम जाने, अर्थात् उस वेबसाइट का युआरएल जाने । आपको बस्स संबंधित पर क्लिक करते जाना है । इसे हम एक क्लिक पर हिंदी की दुनिया भी कह सकते हैं ।

0 हिंदीटूल बार 'हिंदीगाथा' नाम ही क्यों ?
- अंतरजाल पर हिंदी की दुनिया लगातार समृद्ध होती जा रही है । अब कोई भी यहाँ हिंदी की महत्वपूर्ण साइटों पर पहुँच सकता है । उसे खंगाल सकता है । पर उसका पता के बिना वह लगभग यह कह बैठता है कि उसे अंतरजाल पर हिंदी दिखाई ही नहीं देती । हम ऐसे हिंदी की सामग्री खोजने वालों को नकारते नहीं हैं बल्कि उन्हें अंतरजाल के माध्यम से हिंदी के वैश्विक प्रतिष्ठा से जोड़ना चाहते हैं । उसकी यात्रा की एक बानगी दिखाना चाहते हैं । यानी कि हिंदी की गाथा गाना चाहते हैं, सो हम अपने हिंदी टूलबार का नाम ‘हिंदीगाथा’ रखा है ।

इस दिशा में हम अपने मित्रों की राय भी जानना चाहते हैं कि इस हिंदी टूल बार का अंतिम रूप से क्या नाम रखें, कृपया सुझाब दें । हमारा पता है - vivechak@gmail.com


0आप कैसे इस टूल बार को डाउनलोड कर सकते हैं ?
- आप या कोई भी इसे यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं । यह पूर्णतः निःशुल्क और निंरतर अपडेट या अद्यतन होते रहने वाला टूल है ।

0आपको हिंदी टूलबार हिंदीगाथा लोड़ करने से क्या-क्या सुविधा मिलेगी ?
- यदि कोई हिंदी टूलबार हिंदीगाथा डाउनलोड़ कर इंस्टाल करने पर उसके इंटरनेट वेब ब्राउजर में हिंदी की लगभग सारे कामों से जुड़ने का अवसर मिल सकेगा । इस टूलबार को इंस्टाल करते करने के बाद आपके ब्राउजर में हिंदी की सैकड़ों साइट सीधे लिंकित हो जाते हैं जहाँ से आप सीधे वहाँ तक पहुँच सकते हैं । ये साइट हिंदी के साइट्स, पोर्टल, ऑनलाइन रेडियो, टीव्ही, आश्वश्यक संसाधन आदि से संबंधित हैं । प्रकारांतर से हम इन्हें निम्नलिखित खंडों में बांट सकते हैं -

1.वेब-पत्रिका - हिंदी की 30 साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षिक वेबपत्रिकाएँ ।
2. समाचार पत्र - देश-विदेश के सभी दैनिक, साप्ताहिक, मासिक समाचार पत्रों के ऑनलाइन संस्करण।
3. ऑनलाइन रेडियो चैनल - देश-विदेश के शताधिक ऑनलाइन रेडियो चैनल से प्रसारित संगीत, समाचार का बगैर किसी म्यूजिक प्लेयर के रसपान ।
4. संदर्भ केंद्र - हिंदी के महत्वपूर्ण लिंक (हिंदी लिखने के सभी औजार-ऑनलाईन-आफलाइन, सर्च इंजन, शब्दकोश, हिंदी या युनिकोडित सहायता, हिंदी शब्दकोश, बहुभाषीय शब्दकोश), हिंदी ई-मेल, आवश्यक डाउनलोड्स हेतु जाल-स्थलों के लिंक आदि ।
5. ब्लॉग्स - हिंदी चिट्ठों के सभी एग्रीगेटर, चिट्ठे लिखने के संसाधन, सभी चिट्ठों के पते ।
6. लाइव क्रिकेट - किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का ऑनलाइन स्कोर कार्ड ।
7. लाईव टीवी चैनल्स - हिंदी के महत्वपूर्ण टीवी चैनल्स । वीडियो क्लिप्स आदि ।
8. चैटिंग - समूह के सदस्यों के मध्य बिना किसी सॉफ्टवेयर के ऑनलाइन बातचीत करने की सुविधा।
9. गैजेट्स - दैनिक जीवन की ज़रूरी चीजें जैसे - कैलोरी कैलकुलेटर, सुडोकु आदि खास ऑनलाइन खेल, युनिट कन्वर्टर, अपने कंप्यूटर का आइपी एड्रेस, ऑनलाईन वायुयान, होटल, कार बुकिंग, युट्यूब्स, विकिपीडिया(इंटरनेट पर इनसायक्लोपीडिया, ऑनलाइन नोटबुक्स, स्मरण नोट्स )तथा कई चीजें ।
10. खोज इतिहास का विनष्टीकरण - एक क्लिक से सर्च करने वाले शब्दों के इतिहास को कंप्यूटर से हटाना ।
11. इमेल नोटिफायर - बार-बार ई-मेल में आइड़ी-पासवर्ड डाले बिना मेल चेक करने की सुविझा। मेल आने पर ध्वनि-संकेत के साथ ।
12. समाचार-सूचना - गूगल हिंदी समाचारों की आर एस एस फीड ।
13. शहर का मौसम - आपके शहर का मौसम, मौसम संबधी भविष्यवाणी ।
14. सर्चिंग - गूगल सर्च इमेज, न्यूज, स्टॉक और मौसम की खोज ।
15. पॉप अप ब्लॉक - किसी भी साइट पर तंग करने वाले पॉप अप रोकने के लिये।
15. संदेश - टूलबार में परिवर्तनों की अद्यतन सूचना । हिंदी के नये साइटों की सूचना और उस का विवरण । साथ ही सूचनाओं का पारस्परिक आदान-प्रदान ।
16. आनलाइन किताब- हिंदी के ऑनलाइन किताबों का लिंक ।
17. टूलबार आप्सन - टूलबार में दी गई सुविधाओं को चालू या बंद रखने की सुविधा ।
18. अन्य सुविधा - आप यहाँ मनचाहा गैजेट्स रख सकते हैं । कि आप इस टूलबार में कौन सा कंपोनेट रखना चाहते हैं तथा कौन सा कंपोनेट हटाना चाहते हैं।
19. अतिरिक्त उपयोगी कंपोनेंट - एमएसआफिस के वर्ड, एक्सेल आदि सभी घटकों, विंडो नोटपैड, विंडो रजिस्ट्री एडिटर, पैंट्स, आउटलुक एक्सप्रेस आदि को सीधे एक्सेस करने की सुविधा ।

20. और भी ढ़ेरों उपयोगी सामग्री- धीरे-धीरे हम इसे विकसित करेंगे । इसमें हिंदी का समग्र संसार सम्मिलित हो सकेगा - यथासंभव । और यह आपकी राय पर निर्भर करेगा ।

0 टूल-बार से क्या लाभ होगा ?
-यह इंटरनेट पर हिंदी को जानने, समझने पढने का सीधा और समय बचाने वाली सुविधा का दूसरा नाम है । यहाँ से आप बिना वेबएड्रेस जाने को याद रखे बिना सीधे हिंदी के संसार में प्रवेश कर सकते हैं । महत्वपूर्ण जाल-स्थलों तक फेवरिट्स में बुकमार्क किया बिना आप सीधे पहुँच सकते हैं । सच तो यह है कि उन्हें बार बार टाइप करने में लगने वाला समय भी बचता है । कहने का मतलब एक क्लिक से हिंदी दुनिया में प्रवेश ।

0 यदि मैं अपने पसंदीदा हिंदी साइट्स को जुड़वाना चाहूँ तो ?
- जी, हाँ, आपका स्वागत है । आप अपने साइट्स को स्वयं जुड़वा सकते हैं । इसके लिए बस आपको श्रेणीवार उसका युआरएल हमें भेजना होगा ।

तो आइये आपका हम तीनों भाई-बहन स्वागत करते हैं । हम यानी छात्र प्रगति, प्रशांत और प्रतीक चाहते हैं कि इस विकसित हिंदी केंद्रित टूलबार को स्थापित करें और देखें कैसे आप स्वयं को हिंदीमय महसूस करते हैं ।

हाँ, यह कोई आविष्कार नहीं है । न ही कोई खास खोज । बस्स हिंदी प्रेमियों को जोड़ने की एक सुविधा है । इसे हमने इंटरनेट पर उपलब्ध तकनीकी सुविधाओं की सहायता से उपलब्ध कराया है । यही सोचकर कि क्यों न हम अँग्रेजी जाने बिना ही सीधे हिंदीभाषी लोगों को इंटरनेट पर हिंदी के फैलते संसार से परिचित करा सकें ।

हम स्वागत करेंगे कि आप हमें अपना विचार पढ़ने का मौका दें । सुझाव दें ।



प्रगति, प्रशांत, प्रतीक